स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पहले ही पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसे देखते हुए अब आईपीएल के रद्द होने पर भी खतरा मंडरा रहा है, हर कोई यही जानना चाह रहा है कि अब आईपीएल के सीजन-13 के लिए क्या फैसला लिया जाएगा. क्या आईपीएल इस साल रद्द कर दिया जाएगा या फिर तारीख आगे बढा़ई जाएगी.

रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस और आईपीएल को लेकर अहम बात कही है, रोहित शर्मा ने अपनी ही टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान ये बात कही है.

रोहित शर्मा ने आईपीएल की जगह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अहम बताया है। रोहित शर्मा ने युजवेंन्द्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए, मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए, इसके बाद हम आईपीएल  की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो। मुंबई के रहने वाले रोहित ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी भी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा है.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा लॉकडाउन के समय अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं, इसके वीडियो भी वो समय समय पर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं.