रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसो के सरपंच आकाश सिंह को कोरोना वायरस की दवाई को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने सरपंच के खिलाफ धारा 188 एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि ग्राम भैंसों का सरपंच का सरपंच आकाश सिंह अपनी फोटो के साथ कोरोना वायरस की दवाई का पोस्टर बनवा कर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था और ₹5 में 100% शुद्ध दवाई देने का दावा कर रहा था. शिकायत मिलने पर सरपंच के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

वहीं एफआईआर की सूचना मिलते ही आरोपी सरपंच फरार हो गया है. थाना प्रभारी राजकुमार लहरे का कहना है कि सरपंच के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, उसकी तलाश कर रहे हैं.