भिलाई। कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिन्दुस्तान स्टील इम्पलाइज यूनियन (सीटू) ने हाईटेक हॉस्पिटल (पूर्व में अपोलो बीएसआर हास्पिटल) को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है. इसके लिए दुर्ग कलेक्टर को शनिवार को ज्ञारन सौंपा गया.

यूनियन के महासचिव एसपी डे ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. इसके मद्देनजर नेहरू नगर स्थित 300 बिस्तर क्षमता वाले हाईटेक अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है. वर्तमान में अस्पताल में क्षमता के विपरित बहुत कम लोगो का इलाज हो रहा है.

अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए जाने वाले आइसोलेशन सेंटर के हिसाब से पर्याप्त जरूरी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है. इस लिहाज से कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि इस विकल्प पर विचार करें. इसके अलावा अन्य निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, मेडिकल कॉलेज और शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित अपार्टमेंट को आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए.