स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। और इसके खिलाफ फाइट के लिए अपने अपने स्तर से अलग अलग लोग दान भी कर रहे हैं, कई बड़ी कंपनियां, कई सेलिब्रिटीज, तो कई स्पोर्ट्स स्टार अलग अलग तरीके से इस महामारी के खिलाफ जंग में दान कर चुके हैं।
और अभी भी कई लोगों का इंतजार है, कि आखिर वो कब आगे आएंगे, और इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कब अपनी सहभागिता निभाएंगे।
बीसीसीआई ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ फाइट के लिए अपना योगदान दिया है, जिसमें बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीसीसीआई और उससे जुड़े राज्य संघों ने आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 51 करोड़ रुपए दान किए हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मुश्किल हालातों में देश पीएम मोदी के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है, बीसीसीआई और उससे जुड़े राज्यसंघों ने 51 करोड़ रुपए मदद के तौर पर दिए हैं।
बीसीसीआई के इस दान के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर उसे सलाम कर रहे हैं, फैंस का मानना है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं इसलिए ये मुमकिन हो पाया है।
गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की मार हर किसी पर पड़ी है, बीसीसीआई पर भी कोरोना वायरस की मार आर्थिक तौर पर पड़ी है क्योंकि बीसीसीआई की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन मौजूदा हालातों को देखते हुए मुश्किल ही लग रहा है, अभी आईपीएल के आयोजन को भले ही 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है लेकिन जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए ये पॉसिबल लग नहीं रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस के मरीज हर समय मिल रहे हैं।
Attachments area