स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं जिस तरह से भारत के लिए विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं और बल्लेबाजी ऑर्डर की रीढ़ हैं कुछ उसी तरह स्टीवन स्मिथ ने भी कंगारू टीम में बतौर बल्लेबाज अपनी इमेज बनाई है, स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाजी के भी कई सारे फैंस हैं।

एक दौर था जब स्टीवन स्मिथ बड़ी ही तेजी के साथ अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर आगे बढ़ रहे थे लेकिन अचानक उनके करियर में एक आंधी आई, वो आँधी थी साल  2018 मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में उन्हें बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए एक साल बतौर खिलाड़ी और दो साल बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन लगा दिया गया था।

एक साल का बैन तो उनका कब का खत्म हो गया और वो एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वापसी कर चुके हैं और बल्लेबाजी में अपने लय को भी हासिल कर चुके हैं और अब दो साल का बैन जो उनकी कप्तानी करने पर लगा था वो भी भी आज से खत्म हो गया है।

ऐसे में जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म होंगे तो हर किसी की नजर उन पर रहेगी कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलियन टीम का कप्तान बनाएगा, क्योंकि जब से उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी संभाली थी टीम बेहतर कर रही थी।

ऐसे में सबकी नजर अब इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड और स्टीवन स्मिथ पर रहेगी।