दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने और लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश मे इक्कीस दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसे बढ़ाने की अटकलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

कोरोना वायरस को लेकर देेेश मेें लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया और लोगों में तरह तरह की अफवाहें चल रही हैं लेकिन अब इन अफवाहों को केंद्र सरकार ने विराम देते हुए बड़ा बयान दिया है। जिससे लॉकडाउन को लेकर लोगों की चिंताओं का निवारण हो सकेगा।

कोरोनावायरस के चलते देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू इक्कीस दिनों के लॉकडाउन की अवधि क़ लेकर उड़ रही अफवाहों का खंडन करते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि मुझे ऐसी रिपोर्टों को देखकर हैरानी हुई है। केंद्र लॉकडाउन की लॉकडाउन का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है। इसलिए लोग बिना वजह परेशान न हों। अब माना जा रहा है कि सरकार के इस ऐलान के बाद लॉकडाउन से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लग जाएगा।

इसे भी देखें-