रायपुर- राजधानी रायपुर के कुष्ठ हाॅस्पिटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की है. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने सुझाव दिया है कि क्वारंटाइन सेंटर की जरूरतों के मुताबिक कुष्ठ हाॅस्पिटल एक बेहतर विकल्प हो सकता है. सोनी ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार से संबंधित सभी जरूरी पहल वह खुद करेंगे.
कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य सरकार संदिग्ध प्रकरणों पर भी नजर बनाए हुए हैं. संदिग्ध मामलों खासतौर पर विदेश से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इस बीच ही रायपुर सांसद सुनील सोनी ने अपनी ओर से पहल करते हुए कुष्ठ हाॅस्पिटल को क्वारंटाइन में बदलने का सुझाव दिया. सोनी ने इस संदर्भ में केंद्र सरकार से भी रायशुमारी की है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ हाॅस्पिटल में मौजूदा जरूरतों के हिसाब से अधोसरंचना है. ऐसे में इसे क्ववारंटाइन सेंटर में बदले जाने में अड़चनें नहीं होंगी.
दो पाॅजिटव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आना सुखद
सुनील सोनी ने आठ पाॅजिटिव केसेज में से दो केस की रिपोर्ट निगेटिव आने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना की दहशत के बीच यह सुखद है कि दो मरीज इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. उन्होंने इलाज कर रहे डाक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि एम्स प्रबंधन दिन, रात इस वक्त मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने में जुटा है. ऐसे में यह डाक्टरों के हिस्से बड़ी कामयाबी आई है कि दूसरी जगहों पर जहां मामले बढ़ रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीज रिकवर कर रहे हैं.
सांसद के रूप में सुनील सोनी एम्स रायपुर में डायरेक्टर भी है, लिहाजा पल-पल की रिपोर्ट उन तक आ रही है. केंद्र से मिले निर्देशों के अनुरूप सोनी एम्स प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.