रायपुर। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से राज्य सरकार ने राशनकार्ड धारियों को दो माह का राशन दिए जाने की घोषणा की है. जिसके बाद हितग्राहियों को राशन वितरण करना शुरु किया जा चुका है. सरकार ने यह भी कहा है कि एक-दो मीटर की दूरी बनाकर ही लोगों को राशन वितरण किया जाए.
जिसके बाद विधायक सत्यनारायण शर्मा के निर्देश पर राजधानी रायपुर के बिरगांव में आज राशन लेने आए लोगों को नियमों का पालन करते हुए एक मीटर की दूरी पर कुर्सी में बैठाया गया है. उसके बाद एक-एककर उन्हें राशन दिया जा रहा है. यानी गांव के लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं.
तस्वीरों में भी आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर शांति से कुर्सी बैठे है और अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए प्रशासन ने छांव की भी व्यवस्था की है, जिससे वो आराम से बैठ सके. किसी भी तरह की व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुए विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को राशन बंटवा रहे हैं.