रायपुर- कोरोना वायरस महामारी के बीच दूसरे राज्यों के फंसे लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम राज्य सरकार ने कर रखा है. मुख्यमंत्री आज खुद उन लोगों के बीच पहुंचे और उनका हालचाल पूछा. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग लोगों से बातचीत कर उनकी तकलीफ को जानने की कोशिश की, साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल सरकार रखेगी.
लांभाडी के जिस आश्रय स्थल मुख्यमंत्री पहुंचे थे, वहां बांग्लादेश के एक परिवार के 11 सदस्यों के अलावा दूसरे राज्यों के 205 लोगों को आश्रय दिया गया है. छत्तीसगढ़ के 121 लोग भी यहां रखे गए हैं. इनमें 11 ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अपने निवास स्थल का पता नहीं है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस दौरे के बाद फेसबुक पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों को लोगों का ख्याल रखे जाने का भरोसा दिलाते हुए लिखा है कि-
मैंने पहले भी कहा है और पुनः दोहराता हूँ, “छत्तीसगढ़ में इस वक्त रुका हुआ बाहर का कोई भी व्यक्ति हमारा मेहमान है” किसी को परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है,आपकी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति हम करेंगे. आज मैं स्वयं रायपुर के लाभांडी स्थित शेल्टर होम को देखने पहुँचा हूँ. रहने-खाने, स्वास्थ्य परीक्षण सहित सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. हम सबको मिलकर सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ना है और इसे हराकर दिखाना है.
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान रायपुर कलेक्टर डाॅ.एस भारतीदासन, एसएसपी आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ डा.गौरव सिंह समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.