रायपुर। भारतीय नववर्ष के पहले दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 25 मार्च से शुरू हुई नवरात्रि आज 2 अप्रैल को रामनवमी है. देशभर में रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. भगवान राम को विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है. रामनवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है. जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.
इस साल चैत्र शुक्ल नवमी तिथि सुबह 3.40 बजे से शुरु हो गया है, जो 3 अप्रैल सुबह 2.43 बजे तक रहेगा. इस दिन राम नवमी मध्याह्न का मुहूर्त 2 घंटे 30 मिनट का बन रहा है. आप सुबह 11.10 बजे से दोपहर 01.40 बजे तक भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मना सकते हैं. राम नवमी के दिन ही भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. अयोध्या में वैसे तो प्रभु राम के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं.
पूजन विधि- सुबह स्नान कर साफ वस्त्रों को धारण करें. इसके बाद भगवान श्रीराम की प्रतिमा को रोली का तिलक करें. भगवान को पीले फल, पुष्प और पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. श्री राम जानकी की पूजा व तिल से बनी मिठाई का भोग लाभ होता है. भगवान श्रीराम का भजन, पूजन, कीर्तन आदि करने के बाद प्रसाद को पंचामृत सहित श्रद्धालुओं में वितरित करने के बाद व्रत खोलने का विधान है.