रायपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अजीत जोगी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि जोगी के पास बहुमत नहीं था फिर भी मुख्यमंत्री बने, सोनिया गांधी ने उन्हें सीएम बनाया था.
दिग्विजय ने कहा कि जोगी की महत्वकांक्षा अभी भी कम नहीं हुई है. उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही है. दिग्विजय ने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी को स्वीकार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है लेकिन नेताओं के बीच मतभेद है.
साथ ही उन्होंने पार्टी में गुटबाजी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी में भी नेताओं के बीच मतभेद है रमन सिंह और बृजमोहन के बीच आपसी मतभेद सबने देखा है.
नक्सल मुद्दे का हल सरकार नहीं चाहती
दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ में नासूर बन चुके नक्सलवाद को लेकर कहा कि-नक्सलवाद का हल सरकार नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का विश्वास जीते बगैर नक्सल समस्या का अंत नहीं किया जा सकता. पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने नक्सल मुद्दे का जिक्र किया था, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया.
डायनिंग पर चर्चा
पहुना गेस्ट हाउस में ठहरे दिग्विजय सिंह से मिलने कई नेता पहुंचे. उनमें पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र सिंहदेव, करुणा शुक्ला, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, अमितेष शुक्ल, ताम्रध्वज साहू थे. जिनसे दिग्विजय सिंह ने डायनिंग टेबल पर खास चर्चा की. चर्चा के दौरान उनकी पत्नी अनीता सिंह भी मौजूद थीं.