रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यशैली को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रशंसा करते हुए हुए केंद्र सरकार को सीख लेने की सलाह दी है.
बता दें कि मंत्री सिंहदेव रोजाना कोरोना को लेकर आधिकारिक आंकड़ा सोशल मीडिया के जरिए न केवल मीडिया बल्कि आम लोगों से शेयर कर रहे हैं. इसके पीछे मंत्री सिंहदेव की मंशा लोगों में किसी प्रकार का अफरा-तफरी की स्थिति न बने और वास्तविक स्थिति से अवगत रहे. आंकड़ों में प्रदेश में संभागवार जानकारी दी जा रही है, साथ ही कोरोना को लेकर उठाए गए सरकार के कदमों की जानकारी दी जा रही है.
मंत्री सिंहदेव का यह प्रयास न केवल प्रदेश में कोरोना को लेकर किसी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोके हुए है, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए एक मानक का काम कर रहा है. सांसद शशि थरुर ने इसी बात का जिक्र अपने ट्वीट में किया है.
शशि थररु ने इस कांग्रेस शासित राज्य के काम का उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे केंद्र सरकार को भी सीख लेने की जरूरत है.