रोहित कश्यप, मुंगेली। लॉक डाउन की परिस्थितियों से निपटने और असहाय-गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं जिला सहायता कोष में सहायता के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. अब जिलेे के किसाने भी इन हालातों में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. जिले के 67 किसानों द्वारा गुरुवार को जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए 2176 किलो सब्जी, टमाटर, र्मिच, धानिया, बरबट्टी, लौकी, आलू, प्याज, बैगन आदि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को दिया. इसी तरह मुंगेली शाखा के राईस मिलरों ने भी कलेक्टर को 10 किलो प्रति पैकेट के हिसाब से 250 पैकेट चावल और मसाला दिया.
प्रेस क्लब ने जिला कोष में दिए 51 हजार
लॉक डाउन में फंसे असहाय, गरीब, मजदूरों की सहायता के लिए प्रेस क्लब भी सामने आया है. प्रेस क्लब द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक कलेक्टर को सौंपा गया.
मंदिर समिति ने दिया खाद्य सामग्री
कोरोना संक्रमण की आपदा से निपटने जिला कोष में प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर विकास समिति हथनीकला के द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये की खाद्य सामाग्री जरूरत मन्दों को देने के लिए प्रदान करने प्रशासन को दी गई.
लिपिक संघ ने दिया 1 दिन का वेतन
जिला लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष एस ए रिजवी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने और राज्य के जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए जिला लिपिक संघ ने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद से संघ के सदस्यों के द्वारा ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किये जाने का कार्य जारी है.