बिलासपुर बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे इन दिनों मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं । हाल ही में उनके खिलाफ अपने शासकीय आवास में भीड़ जुटाकर राशन बांटने को धारा 144 का उल्लंघन बताते हुए पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया गया था। लेकिन इसके बाद भी शैलेश ने हार नहीं मानी है और अब उन्होंने गरीबों को मदद पहुंचाने का दूसरा रास्ता अख्तियार कर लिया है।
गरीबों और जरूरतमंदों को मदद करने के अपने अभियान के तहत आज शैलेश पांडे ने अपने एपीएल राशन कार्ड से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से अपने हिस्से का चावल खरीदा। चावल खरीदने के बाद उन्होंने चावल से भरे बोरी को अपने कंधे पर उठाया और निकल पड़े इस चावल को जरूरतमंदों में बांटने के लिए। चावल की बोरी उठाए हुए शैलेश पांडे का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शैलेश पांडे के इस फोटो पर सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ज्यादातर लोगों ने शैलेश पांडे के इन प्रयासों की सराहना की है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इनके फोटो पर टिप्पणी की है कि यह पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ भी नहीं। मसला चाहे जो भी हो लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं की लाक डाउन के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे दिन-रात सक्रिय हैं और घूम घूम कर शारीरिक और आर्थिक रूप से लोगों की सेवा कर रहे हैं ,जिसका फायदा स्थानीय गरीबों और जरूरतमंदों को हो रहा है।