रायपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर औपचारिक तौर पर पदोन्नति प्रदान की गई.
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख ने जिला पुलिस बल से सहायक उप निरीक्षक हरीशचंद्र जाधव, सुरेश कुमार शर्मा, बालमुकुंद साहू, श्रवण कुमार मिश्रा, कमल सिंह सेंगर, मनीष बाजपेयी, गुलाब सिंह ठाकुर, राजेश सिंह परिहार, चंद्रमा प्रकाश तिवारी, घनश्याम प्रसाद मिश्रा एवं उमाकांत तिवारी को स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की.
इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) अमृता सोरी ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) मणिशंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, व सूबेदार अभिजीत भदौरिया सहित पुलिस विभाग एवं कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.