शिवा यादव सुकमा। जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित ग्रामों के अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन की सूखा राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है. शिक्षक बच्चों के घरों में जाकर सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं.
कोंटा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एसके दीप ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर शिक्षकों के द्वारा गांव पहुंच कर बच्चों को मध्यान्ह भोजन सूखा राशन का वितरण शुरू कर दिया है. पहली से लेकर आठवी तक अध्ययनरत 12846 छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें महीने भर का राशन दिया जाना है, इनमें से 6697 बच्चों व अभिभावकों के मौजूदगी में सूखा राशन दिया जा चुका है.
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जहां पहुच मार्ग भी नहीं है, वहां भी शिक्षकों की टीम बनाकर राशन पहुंचाया जा रहा है. ऐसे स्थानों में एक-दो दिनों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. बीईओ ने बताया कि राशन वितरण के साथ ही कोरोना महामारी की भी उचित जानकारी ग्रामीणों से साझा करते हुए साफ-सफाई के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.
बीईओ एसके दीप ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में अनिश्चितकाल तक छुट्टी घोषित है. इसकी वजह से शासन-प्रशासन के आदेश पर मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन बच्चों के घर चत पहुंचकर वितरण किया जा रहा है. अब तक लगभग 53 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है जल्द ही सभी जगह वितरित कर दिया जाएगा.