रायपुर। लॉक डाउन से प्रभावित प्रभावित जरुरतमंदों की मदद के लिए सारस्वत ब्राह्मण समाज सामने आया है. सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा राजधानी रायपुर और रायगढ़ से गरीब असहायों को भोजन कराने की जिम्मेदारी ली है. समाज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर भोजन पैकेट बांटा जा रहा है.
रायपुर में श्याम ओझा और रायगढ़ में विशाल सारस्वत ने जिम्मेदारी संभाली है. मानव सेवा परमोधर्म की तर्ज पर समाज के युवा कार्यकर्ता प्रदीप भैया,मंजूदेवी,सौरभ,सुभाष, अंजनी,अनिल,भगीरथ घर घर जा कर रोजाना असहाय,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट पंहुचा रहे हैं.
इस कार्य में गणपत जी पुरोहित एवं उनकी पूरी टीम विशेष सहयोग प्रदान कर रही है. समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि सेवा का यह पुनीत कार्य लॉक डाउन के दौरान अनवरत चालू रहेगा. रायपुर शहर के किसी भी कोने में यदि कोई भी व्यक्ति, परिवार, समूह भूखा रह रहा है तो आप इस नंबर 7587365083 पर सूचित करें ताकि अतिशीघ्र सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा उन तक भोजन पंहुचाया जा सके.