दिल्ली। देश में नटवरलालों की कमी नहीं है। ऐसे ही होनहार नटवरलाल ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का दर्जा पाने वाली भारत की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बिक्री के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दे दिया।
विज्ञापन देखने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए। गुजरात में स्थित इस प्रतिमा की कीमत भी नटवरलाल ने 30 हजार करोड़ रुपये लगा दी। इसके लिए विज्ञापन भी OLX पर डाल दिया गया। फ्राडों का ये कारनामा जबरदस्त चर्चा में है। दरअसल, जहां लोग लॉकडाउन के चलते घरों में बैठे हैंं तो दूसरी ओर नटवरलाल अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं।
दरअसल गुजरात में स्थापित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया जा सकता है। इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जब सरकारी महकमे तक इस विज्ञापन की जानकारी पहुंची तो हडकम्प मच गया। अब अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कर ऐसे नटवरलालों को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।