रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जैन समाज आगे आया है. नवीन मोदी और सौरभ जैन के साथ टैगोर नगर जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट की व्यवस्था कर रहे हैं.
नवीन मोदी और सौरभ जैन ने बताया कि जैन मंदिर परिसर में 800 से लेकर 1000 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. भोजन पूर्णता शुद्ध और जैन पद्धति द्वारा बनाया जा रहा है. इसके अलावा कचना थाने में थाना प्रभारी ममता शर्मा को 300 और देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को 100 पैकेट देते हैं, जिसे वे गरीबों को बांट देते हैं. इसके अलावा चरामेति फाउंडेशन को 200 पैकेट के अलावा पार्षद आकाशदीप शर्मा, पार्षद देवेंद्र वर्मा और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भोजन पैकेट देते हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने सफाई कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था का आग्रह किया था.
उन्होंने बताया कि जनसेवा में श्रेयास, शषीश मोदी, नीलेश जैन, सौरभ जैन, पप्पू गोलछा, प्रियंक जैन, संजय जैन, राकेश चोपड़ा, संभव लुनिया, पुष्पेंद्र जैन और टैगोर नगर जैन समाज के सदस्य सहयोग कर रहे हैं.