रायपुर। विश्व भर में तबाही मचाने वाला कोरोना देश में बड़ी तेजी से अपना पैर पसारते जा रहा है. मौत का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है वहीं संक्रमितों की संख्या तेजी से 4000 के पास पहुंचने जा रही है. जानलेवा कोरोना के इलाज कर रहे डॉक्टर-नर्स सहित बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हो गए हैं. कोरोना से लड़ने वाले मेडिकल स्टाफ इन दिनों पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की कमी से जूझ रहे हैं.
कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ी बाधा बन रही पीपीई किट की कमी को देखते हुए राजधानी रायपुर की एक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रॉयल सामने आई है. संस्था द्वारा 2100 किट डॉक्टरों को देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत संस्था द्वारा रविवार को एम्स रायपुर में 300 पीपीई किट डॉक्टरों को प्रदान किया गया.
रोटरी क्लब ऑफ रॉयल के सदस्य इरफान बुखारी ने बताया कि क्लब में करीब 130 मेम्बर हैं सभी कोरोना से लड़के के लिए एम्स हॉस्पिटल में 2100 PPE किट देने का संकल्प लिया है. पहले खेप में 1000 किट का ऑर्डर दिया गया था. जिसमे से 300 किट आज एम्स में दिया गया है. इस हफ्ते ही 700 किट और दे देंगे.
बुखारी ने बताया कि क्लब के मेम्बरों ने सीएम रिलीफ फंड में भी पैसे दिए हैं, उसके अलावा अलग-अलग मेम्बर अपने हिसाब से जरूरत मंदों की लगातार मदाद कर रहे हैं.