बिलासपुर। कोरोना वायरस को लेकर खौफ इतना है कि लोग घूमकर आने के बाद अपनी गाड़ियों को सेनेटाइज कर रहे हैं. यह खौफ जनप्रतिनिधियों में ज्यादा नजर आ रहा है, जो लॉकडाउन की वजह से शहर से लेकर गांव तक का दौरा कर रहे हैं.
यहां मामला तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह का है, जो अपने पति के साथ क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन की उपलब्धता की जानकारी के लिए दौरे पर निकली थीं. गाड़ी के बिलासपुर नगर निगम की सीमा में प्रवेश करते ही निगम सभापति कार को सेनेटाइज कराया.
इस पर नगर निगम सभापति शेख नजरुदीन ने बताया कि विधायक गांव का दौरा करके आ रही थी, दौरे के दौरान कई लोग गाड़ी को छूते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए उनकी गाड़ी को सेनेटाइज किया गया है.