शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। कानन पेंडारी मिनी चू में चीतल की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण को लेकर उड़ी अफवाह के बीच बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने जू का दौरा किया. कानन पेंडारी प्रबंधन से सेनेटाइज को लेकर चर्चा की, जिसके बाद मंगलवार को नगर निगम द्वारा सेनेटाइजेशन पर सहमति बनी.
कानन पेंडारी जू के रेंजर होरेश शर्मा के मुताबिक, उम्रदराज होने की वजह से चीतल की हड्डियां गलने लगी थी. उसकी मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है. जू को सेनेटाइज करने के साथ वन्य जीवों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.