रायपुर। लॉकडाउन के दौरान घर से अस्पताल पहुंचने में आ रही मेडिकल स्टाफ की परेशानी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने समझा है. मंत्री ने घर-घर से न सही तो कम से कम चौक-चौराहों से पिकअप और ड्राप की व्यवस्था करने जिम्मेदार अधिकारियों को कहा है.
घर से अस्पताल आने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर नर्सिंग स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अबसेंट रहने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी मिल रही थी.
स्थिति से अवगत होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि समस्या गंभीर भी है, इसलिए मैंने तत्काल ज़िम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर पिकअप और ड्रॉप की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिया हूं. इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा.