रायपुर. कोरोना वायरस से ग्रषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक निजी अस्पताल का अधिग्रहण कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के बच्चों के इलाज के लिए शंकर नगर स्थित एकता हॉस्पिटल का अधिग्रहण किया है, वहीं बच्चों के कोरोना का इलाज होगा. हालांकि इससे पहले कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के अधिग्रहण का आदेश जारी किया गया था, लेकिन बाद में आदेश को बदलकर दूसरा आदेश जारी किया गया, जिसमें करीब 4700 शासकीय बिस्तर भरने के बाद निजी अस्पताल के अधिग्रहण की बात कही गई.
हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक किसी भी मासूम बच्चें को कोरोना होने की रिपोर्ट प्रदेश में सामने नहीं आई है, लेकिन सरकार ने पहले ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से एकता हॉस्पिटल के अधिग्रहण का फैसला किया है.
शुरू हो गया ‘कोरोना वॉर’: डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को दी धमकी…