
रायपुर. दो हाथ दुआ में उठाने की जगह एक हाथ मदद के लिए बढ़ाने वाली बात को चरितार्थ करते हुए आज छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने सीएम रिलीफ फंड कोरोना कोविड-19 में 1 लाख 11 हजार का मदद दिया. फेडरेशन ने चेक रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा को सौंपा. इसके साथ ही 200 अनाज पैकेट भनपुरी, रावा और बिरगांव क्षेत्र में बांटने के लिए दिया.
वहीं 100 पैकेट मंदिर समिति ने भनपुरी पार्षद नागभूषण राव को भी जरूरतमंदों को बांटने के लिए दिया. 200 पैकेट खमतराई थाना प्रभारी को प्रदान की गई, जिससे वो जरूरतमंद लोगों को वितरित कर सके. इस कार्य में यूएन अग्रवाल, राजू कापसे, दिलीप पटेल, विष्णु शारदा का साथ मिला.