शिवम् मिश्रा, रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए रायपुर पुलिस एक नई पहल करने जा रही है. राजधानी को अब ड्रोन के माध्यम से सेनिटाइज किया जाएगा. इस ड्रोन को बनाने में पांच लाख रुपए की लागत आई है.
सेनिटाइजर से छिड़काव के लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों को चिन्हांकित किया गया है. इसके अलावा राजातालाब, पंडरी, मौदहापारा के साथ अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर छिड़काव किया जाएगा.
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि कई जगहों पर निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है, और उन जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पाता था. ड्रोन सेनिटाइजर की आवश्यकता देखते हुए हमने एक ड्रोन तैयार किया है, जो अलग-अलग जगहों पर जाकर ड्रोन के माध्यम से सेनिटाइजर का छिड़काव करेगा.
उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के निर्माण में 5 लाख रुपए की लागत आयी है. इसमें 5 लीटर क्षमता की टंकी लगाई गई है. इसके इस्तेमाल के लिए रायपुर के कई चौक और भीड़ वाली जगहों को चिन्हांकित किया गया है. य़ह प्रयोग अगर सफल हुआ तो हम निगम के साथ मिलकर आगे इसकी संख्या औऱ बढ़ाएंगे.
देखिये वीडियो …