शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र से एक महिला के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इलाके को सेनिटािज किया गया. बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र के नागपुर से बिलासपुर के तालापुर अपनी एक रिश्तेदार के यहां पहुंची थी. जैसे ही मोहल्ले वालों को पता चला कि बाहर से कोई महिला पहुंची है. इलाके में दहशत फैल गई, मोहल्ले वालों ने महिला को बाहर निकालने का दबाव बनाने लगे. पूछताछ में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वो और भी हैरान करने वाली है. महिला अपने बच्चे के साथ मालगाड़ी में बैठकर नागपुर से बिलासपुर पहुंची. जिसकी जानकारी नगर निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मेयर राम शरण यादव के साथ मिल कर इलाके को सेनेटाइज किया किया गया. उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने महिला और उसके बच्चे को सैंपल लेकर उसे आइसोलेट कर दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि महिला यहां पहुंचने के बाद अपने कई रिश्तेदारों के घर भी गई थी. आपको बता दें कोरोना ने महाराष्ट्र को अपने चंगुल में ले लिया है और यहां बड़ी तेजी से लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. वहीं जिस तरह से महिला मालगाड़ी में सवार होकर यहां पहुंची है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर लॉक डाउन के बीच महिला मालगाड़ी में सवार कैसे हुई. क्या इसमें रेलेव के किसी कर्मचारी का हाथ है. फिलहाल महिला की जांच और पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.