रायपुर। अनियमिता सहित विभिन्न कारणों से निलंबित एक उप संचालक और दो मुख्य कार्यपालन अधिकारी बहाल कर दिए गए हैं. नगरीय प्रशासन विभाग ने बहाली के साथ नवीन पदस्थापना आदेश भी कर दिया है. जिन अधिकारियों को बहाल किया है उनमें- उपसंचालक हेमशंकर देशलहरा, संजय भिमटे, विजय सिंह क्षत्री शामिल है.
दरअसल गरीय प्रशासन विभाग के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग में उपसंचालक हेमशंकर देशलहरा को निलंबन से बहाल कर दिया गया है. हेमशंकर देशलहरा को न्यायालय में चलान प्रस्तुत होने तथा फरार घोषित किए जाने के कारण विभाग द्वारा 23 सितम्बर 2019 को निलंबित कर दिया गया था. अब हेमशंकर देशलहरा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उस विषय से संबंधित प्रकरण में आरोपों से मुक्त किया गया है. लिहाजा छत्तीसगढ़ नगर पालिका (कार्यपालन) सेवा नियम 1973 के प्रावधानों के तहत निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से नगर पालिका परिषद, ड़ोंगरगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. हेमशंकर देशलहरा की निलंबन अवधि के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जाएगा.
वहीं नगर पंचायत अंबागढ़ चैकी, जिला राजनांदगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय भिमटे और नगर पंचायत डौंडीलोहारा, जिला बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय सिंह क्षत्री को विभिन्न अनियमितताओं के कारण शासन द्वारा निलंबित किया गया था.
उक्त प्रकरणों में विचार के बाद राज्य शासन द्वारा संजय भिमटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और विजय सिंह क्षत्री, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबन से बहाल करते हुए क्रमशः मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत अंतागढ़, जिला उत्तर बस्तर एवं नगर पंचायत गौरेला, जिला पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है. संजय भिमटे और श्री विजय सिंह क्षत्री की विरूद्ध जांच की कार्यवाही जारी रहेगी तथा निलंबन काल की अवधि का निराकरण जांच के निर्णय के बाद किया जाएगा.