रायपुर- ग्राम कुर्रु के नवयुवकों द्वारा नि:सहाय और ग्राम के जरूरत मंद मजदूरों के लिए दान राशि देकर सब्ज़ी बैंक की शुरुआत की है । सब्ज़ी बैंक का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की पूर्ति आसानी से की जा सके । कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को सूखा राशन वितरित किया गया है ।
ग्राम सरपंच रामदीन यादव ने बताया गांव के नवयुवकों द्वारा मिलकर सब्ज़ी बैंक बनाने के लियें दान दिया गया है । जिसमें 15000 रुपये की राशि एकत्रित हुई है । इस राशि के माध्यम से ग्राम कुर्रु के गरीब मजदूर परिवार और नि:सहाय जरूरतमंद लोगों को हरी ताज़ी सब्ज़ीयों के साथ आलू, प्याज, दाल, तेल, सोयाबीन की बड़ी, हल्दी, मिर्ची धनिया को लेकर जरूरत मंदों को सहयोग प्रदान कर उनके घर पहुंचाया जा रहा है ताकि हर घर में बेहतर खाना बन सके ।
ग्राम में 401 बीपीएल कार्ड धारक और 68 एपीएल कार्ड धारकों को भी राशन का वितरण किया गया है । ग्राम में निशक्तजनों एवं बिना कार्ड धारियों को भी राशन का वितरण किया गया है । आंगनवाड़ी केंद्र 1 की कार्यकर्ता प्रतिमा वर्मा और सहायका चित्रलेखा द्वारा 19 लाभार्थियों को रेडी टू ईट का वितरण किया और आंगनवाड़ी केंद्र 2 की कार्यकर्ता हिरौंदी मांडे सहायका लक्ष्मी गिलहरे ने 11 लाभार्थियों को रेडी टू ईट का वितरण किया गया है ।
इसके अलावा यह भी प्रयास किया जा रहा है जो लोग सबसे ज्यादा जरूरतमंद उनको प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए । इस काम में ग्राम के लोग भी आगे आ रहे हैं और वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है । ग्राम में पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया गया है । साथ ही धारा 144 का पूर्ण रूप से पालन भी सुनिश्चित किया गया है । ग्राम में समस्त आयोजनों को राज्य सरकार के आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है । किसी भी चीज की कमी होने पर ग्राम में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है जो कि स्वास्थ्य विभाग से और प्रशासन से समन्वय करके काम कर रही है । ग्राम में बाहर से आए हुए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायकाओं और मितानिनों का सहयोग लिया जा रहा है ।