नई दिल्ली। करदाताओं के लिए बुधवार को अच्छी खबर आई है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राहत पहुंचाने के लिए पांच लाख रुपए तक के तमाम आयकर और जीएसटी-कस्टम रिफंड को तत्काल जारी करने का निर्णय लिया है.
वित्त मंत्रालय ने यह कदम सरकार के कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन से प्रभावित गरीब और प्रवासी मजदूर परिवारों की मदद के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी करने के बाद उठाया है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि इस कदम से 14 लाख करदाताओं को लाभ मिलेगा. इसमें एक लाख व्यवसायी भी शामिल हैं, जिनके जीएसटी और कस्टम रिफंड अटके हुए हैं. वित्त मंत्रालय के अनुसार, कुल रिफंड की राशि करीबन 18,000 करोड़ रुपए है.
वहीं एक अन्य घटनाक्रम में भारत आने वाले दिनों में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से प्रभावित लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा करने वाला है.