सत्या सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना मुक्त की ओर बढ़ रहे छत्तीसगढ़ के कदमों के बीच 7 नए मरीज मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के शुरुआती समय में ज्यादा मरीज मिलने की संभावना जताई है।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सिंह देव ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में अच्छी ख़बर ये थी कि जितने मरीज़ आए थे, उसमें लगभग 90 प्रतिशत मरीज़ ठीक हो गए थे, लेकिन आने वाली समय भविष्य की चिंता थी। ये बात सही है कि कटघोरा से सात कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं, उसमें पाँच पुरूष दो महिला हैं।
आगे भी ऐसे जाँच करते रहना और लोगों तक पहुँचना पड़ेगा. लोगों से आग्रह है कि अपनी पहचान न छिपाएं, आप जितनी जल्दी बताएंगे उतनी जल्दी ही आप अस्पताल पहुंचेंगे और दूसरों को इफैक्ट करने से रोक पाएंगे. ये आपके लिए, परिवार के लिए और समाज के लिए अच्छा होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप डर-भय मन में मत पालिये. अगर आप कहीं बाहर गए थे किसी के संपर्क में आए हैं और आप में किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो ज़रूर बताइए शासन प्रशासन आपके साथ है.
वहीं उन्होंने इस दौरान कोरोना के कम्यूनिटि लेवल पर फैलने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि हमें बड़ी चिंता मई की शुरुआत और अप्रैल के अंतिम सप्ताह की है, क्योंकि उन दिनों मरीज़ बढ़ने की संभावना ज़्यादा है. आपको बता दें इससे पहले सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ने की आशंका को लेकर लॉक डाउन बढ़ाने की मांग भी की थी. उनकी इस मांग के बाद ही छत्तीसगढ़ में 7 नए मरीजों की पहचान हुई है.