स्पोर्ट्स डेस्क- किसी भी खेल में फिटनेस का बड़ा रोल होता है, जिस भी खिलाड़ी का फिटनेस दमदार होता है उस खिलाड़ी का खेल भी उतना ही शानदार होता है, इसीलिए बदलते वक्त के साथ अब खिलाड़ी अपने फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
और उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लजीज खाने का त्याग करते हैं। टीम इंडिया का पिछले कुछ सालों में अगर प्रदर्शन शानदार रहा है तो ये भी देखऩे को मिला है कि टीम के हर खिलाड़ी का फिटनेस लेवल भी दमदार रहा है, कप्तान कोहली ने टीम इंडिया के लिए एक अलग ही फिटनेस लेवल सेट किया है जिससे होकर टीम के हर खिलाड़ी को गुजरना होता है।
कोरोना वायरस की वजह से देश में इन दिनों 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी आराम फरमा रहे हैं, लेकिन उनके लिए घर में भी फिटनेस लेवल मेंटन करके रखने की चुनौती है।
और इसके लिए टीम इंडिया के ट्रेनर लॉकडाउन के इस समय भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, इसके लिए उन्होंने विशेष व्यवस्था कर रखी है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस लॉक डाउन के दौर में भी फिटनेस चार्ट दिया गया है, और ट्रेनर निक वेब और फिजियो नितिन पटेल एथलीट मॉनीटरिंग सिस्टम (एएमएस) से खिलाड़ियों की फिटनेस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
खबर है कि कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को संभालने के अलावा निक और नितिन ने खिलाड़ियों के प्रोग्रेस के साथ साथ इस विशेष एप के जरिए उन क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जहां सुधार की जरूरत है।
सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ी जैसे ही एप पर डाटा डालते हैं निक और नितिन उसे चेक करते हैं और हर दिन खिलाड़ियों की प्रगति को परखते हैं।