वाशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी है, इसमें से 11 भारतीय भी हैं, जिनमें से 10 न्यूयार्क और न्यू जर्सी एरिया इलाके के रहने वाले थे.

कोरोना वायरस की वजह से आज की तारीख में चीन से ज्यादा दुनिया के दूसरे मुल्कों में लोग संक्रमित और मर रहे हैं. चार लाख से ज्यादा संक्रमित और 14 हजार मौतों के साथ पहले पायदान पर आ चुके अमेरिका में मरने वालों में 11 भारतीय भी शामिल है. इनमें से 4 टैक्सी ड्राइवर बताए जा रहे हैं.

अमेरिका में फैली इस महामारी का केंद्र न्यूयार्क शहर बना हुआ है, जहां 1,38,000 से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. न्यू जर्सी में 48 हजार लोग संक्रमित हैं, वहीं 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है.

मरने वाले 11 भारतीयों में से एक फ्लोरिडा का रहने वाला था. इसके अलावा कैलिफोर्निया और टैक्सास में होने वाली मौतों में भारतीय मूल के लोगों के पहचान करने में अथॉरिटी पहचान करने में जुटा हुआ है.

वहीं संक्रमित 16 भारतीय लोगों में ने खुद को सेल्फ क्वारेंटाइन में रखा गया है. इनमें से 4 महिलाएं हैं. इनमें से आठ न्यूयार्क से हैं, तीन न्यू जर्सी से और अन्य टैक्सास और कैलिफोर्निया व अन्य राज्यों से हैं. ये भारत के उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से संबद्ध हैं.

भारतीय दूतावास अमेरिका में स्थानीय और अमरीकी-भारतीय संगठनों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमित भारतीय नागरिकों और छात्रों को मदद दिलाने में जुटा हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्थानीय नगर प्रशासन अंतिम संस्कार कर रहे हैं, कई मामलों में परिजनों को इसमें भाग लेने नहीं दिया जा रहा है.