स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है, जब कभी भी वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा होती है, तो स्टीवन स्मिथ की चर्चा भी होती है, क्योंकि जो काम बल्लेबाजी में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए करते हैं कुछ वही काम स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछले कुछ साल से कर रहे हैं।
स्टीवन स्मिथ ने भी पिछले कुछ साल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से अलग प्रभाव छोड़ा है, दुनियाभर की पिच पर स्टीवन स्मिथ ने स्कोर किया है।
ऐसे में अब स्टीवन स्मिथ ने बताया कि आखिर टीम इंडिया का वो कौन सा गेंदबाज है जिन्हें खेलना सचमुच मुश्किल होता है, और जो बहुत ही खतरनाक साबित हो जाता है।
स्टीवन स्मिथ ने भारतीय ऑलराउंडर और फिरकी गेंदबाज रविंन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की, स्टीवन स्मिथ ने कहा उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में रविंन्द्र जडेजा की फिरकी गेंदबाजी को खेलना सबसे मुश्किल काम होता है।
रविंन्द्र जडेजा की तारीफ करते हुए स्टीवन स्मिथ कहते हैं जडेजा में लगातार एक खास लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता है, वो अपने एक्शन में बदलाव किए बिना ही गेंद की पेस को बदल सकते हैं, इस गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है।
स्मिथ आगे कहते हैं कि उपमहाद्वीप में रविंन्द्र जडेजा बहुत शानदार हैं, क्योंकि उनकी गेदं एक प्वाइंट से उछाल लेती है, मुझे लगता है कि लेंथ में कंसीस्टेंसी उनकी सफलता की कुंजी है।
स्मिथ के मुताबिक एक लेग स्पिनर जो अच्छी गुगली डाल सकता है, या स्लाइडर फेंक सकता है, अपनी उंगलियों से गेंद को स्पिन करा सकता है, बिना एक्शन बदले गेंद की गति बदल सकता सकता है, वो अच्छा स्पिनर है।
और मुझे पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले कम ही गेंदबाज दिखाई देते हैं उनमें से रविंन्द्र जडेजा हैं, उन्हें खेलना सचमुच काफी मुश्किल होता है।