रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति के चार लोगों को कोरबा जिले के कटघोरा जाना महंगा पड़ गया. नैला पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं एवं महामारी रोग अधिनियम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नैला के चार लोग जिसमें एक महिला भी शामिल है, एक गमी के कार्यक्रम में कोरबा के कटघोरा गए थे. मगर इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को नहीं दी.
पूछताछ में भी उनके द्वारा गलत जानकारी दी जा रही थी. वही कल कटघोरा में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से हाई अलर्ट है. लगातार कटघोरा से आने जाने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. इस दौरान पुलिस को इस परिवार की जानकारी मिली. मगर पूछताछ में गलत जानकारी देना परिवार के 4 लोगों को महंगा पड़ गया. स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों का ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया है. साथ ही आस-पास के घरों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि पहले दो लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.