स्पोर्ट्स डेस्क- देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है सबकुछ थम सा गया है, दुनियाभर की स्पोर्ट्स गतिविधियां रुकी हुई हैं। आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
ऐसे में बीसीसीआई ने अपने सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के क्वाटर्ली ड्यूज क्लीयर कर दिए हैं।
ड्यूज क्लीयर करने के बाद बीसीसीआई ने साफ कहा है कि वो नहीं चाहता है कि कोविड-19 महामारी का असर क्रिकेटर्स की कमाई पर पड़े।
गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संकेत दिए हैं कि खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है।
ऐसे में भी बीसीसीआई ने सारे बकाया ड्यज अपने क्रिकेटर्स के क्लीयर कर दिए हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही बोर्ड किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी क्रिकेटर्स को तीन महीने की सैलरी दे दी गई है, इसके अलावा खेले गए सभी मैच की बकाया राशि भी क्रिकेटर्स को दे दी गई है।