रायपुर। कोरोना की वजह से उपजे हालातों में जरुरतमंदों के लिए उठाए जा रहे कदम की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी आलाकमान को दी गई. मरकाम ने बताया कि प्रदेश में 36 संगठन और 301 ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएस यूआई के जिला अध्यक्षों को शामिल कर समिति गठन किया गया है. इन समितियों के माध्यम से आम जनता और दिहाड़ी मज़दूर व जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की 2.80 करोड़ जनता को राहत पहुंचाने में सफलता हासिल हुई है. बिहार झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल एवं अन्य प्रदेशों से लगभग 8740 दिहाड़ी मज़दूरों को खाने-पीने ठहरने की व्यवस्था राज्य में की गई है. छत्तीसगढ़ के लगभग 21,000 दिहाड़ी मज़दूर अन्य दूसरे राज्यों में फँसे हैं, जहां उनके लिए भी  सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए राहत भरे कदमों की जानकारी भी आलाकमान को उन्होंने दी.