सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लोगों को सुबह-शाम कानून, एडवाइजारी, सोशल डिस्टेंसिंग की सीख देने वाले सरकार के नुमाइंदे ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही वाकया रायपुर निगम के सरकारी आयोजन में देखने को मिला, जहां मौजूद नगरीय प्रशासन मंत्री के हाथों में न ग्लब्स था और न ही चेहरे पर मास्क. इसके बाद भी मंत्री नियम-कायदों का ख्याल रखने की बात कह रहे थे.
नगर पालिका निगम रायपुर की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के अलावा रायपुर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और निगम उपायुक्त मौजूद थे. आयोजन में रायपुर निगम के 27 सौ सफाई कर्मियों के लिए ट्रक भरकर राहत सामग्री भरकर लाई गई थी.
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अधिकारी से लेकर अधिकारी तक सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का खुलेआम उल्लंघन करते दिखे. लॉकडाउन के दौरान मजबूरी में बाहर निकलने पर आम आदमी को पुलिस डंडों से पिटाई कर रही है, एफआईआर दर्ज कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे हैं, जो खुलेआम जानबूझकर कायदों का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है.
इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सवाल किया तो उन्होंने बिना किसी हिचक के कहा कि सारे नियम कानून का पालन किया गया है, सोशल डिस्टेंस भी रखा गया है. खैर सवाल तो अब यही है कि जब सभी तरह के कार्यक्रम रद्द हैं फिर इस तरह से सम्मान समारोह का सरकारी आयोजन और उसमें भी जारी एडवाइजरी का ख्याल न रखना कहाँ तक सही है ?