रोहित कश्यप, मुंगेली। लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को मदद करने का फोटो अब आप सोशल मीडिया में अपलोड नही ंकर पाएंगे. जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में उन्होंने कहा है कि मदद के दौरान ली गई फोटो सोशल मीडिया में शेयर करने से जरुरतमंदों की व्यक्तिगत गोपनीयता भंग होती है. इस वजह से कोई भी समाजसेवी संस्था, व्यक्ति या दानदाता इसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर न करें. कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

आपको बता दें प्रदेश में लॉक डाउन होने की वजह से असहाय और जरुरतमंदों की मुश्किलें बढ़़ गई है. ऐसे लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में दानदाता, एनजीओ इत्यादि सामने आए हैं. इस दौरान जरुरतमंद व्यक्ति को खाना या अनाज इत्यादि चीजें देते वक्त फोटो या सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड किया जा रहा था.

यह है आदेश