सत्यपाल राजपूत, रायपुर. कोरोना वायरस की जांच में इस्तेमाल में आने वाले PPE किट पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मेडिकल लैप टेक्नोलॉजी प्रकोष्ठ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सवाल उठाया है. संघ ने कहा कि जो मानक स्तर का PPE (एंटी वायरस प्रोटेक्शन) किट है, उसको सरकार उपलब्ध कराएं. वर्तमान में जो किट है वो मानक स्तर से कम है.
इस शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर PPE किट में गड़बड़ी है तो उस किट को लाकर दिखाए तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी. पहले आकर दिखाएं तो समझ में आए कौन से किट के बारे में सवाल उठाया जा रहा है. क्योंकि हर जगह इस्तेमाल होने वाले किट का अलग-अलग स्तर और मानक है.
जो डॉक्टर स्टॉफ सीधे कोरोना पीड़ित मरीज़ का इलाज करता है उनका मानक अलग होता है जो लाभ का होता है उसका मानक अलग होता है. रिकवरी टीम का मानक अलग होता है. फिर भी शिकायत आ रही है तो उसको लाकर दिखाएं जांच कराएंगे.
पत्र लिखकर ये शिकायत की-
– उपरोक्त विषयांतर्गत व संदर्भातर्गत लेख है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस रोग (covID-19) को विश्व महामारी घोषित किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसकी रोकथाम हेत व्यापक प्रयास किये जा रहे है. महोदय छत्तीसगढ़ प्रदेश मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट प्रकोष्ठ आप को विश्वास दिलाता है कि जब तक राज्य में इस की पुरी तरह रोकथाम ना हो जावे, हम पुरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.
महोदय जी covID-19 एक वायरस जनित रोग है व काफी संकामक रोग है। Ministry of Health and Family Welfare, Directorate General of Health Services (Emergency Medical Relief] ETT GIRT Guidelines on rational use of Personal Protective Equipment में लेबोरेट्ररी सर्विसेज को HIGH RISK में रखा है, जिसके तहत Sample Collection and Transportation / Sample testing o r Rh Pd as Full Complement of PPE KIT की अनुशंसा की गई है. इस रोग की संकामकता को देखते हुए इसके सैंपल परीक्षण केवल बायोसेफ्टी लेवल-4 (BSL-4) प्रयोगशाला में ही अनुशंसित है.
परंतु महोदय जी वर्तमान में कोरोना वायरस जांच के सेंपल कलेक्शन करने हेतु मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट को मानक स्तर का अनुशंसित पीपीई किट (Anti Virus Protection PPE Kit ) उपलब्ध ना कराते हुए सामान्य डिलिवरी किट प्रदान की जा रही है. जिससे सेंपल कलेक्शन करने वाले मेंडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट के इस रोग से संकमित होने की संभावना है.