बिलासपुर- अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ रही है या सलाह चाहिए तो लाॅकडाउन में घबराने की ज़रूरत नहीं है,प्रदेश का पहला शहर है बिलासपुर, जहाँ जिला प्रशासन,नगर निगम-बिलासपुर स्मार्ट सिटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से शुरू करने जा रही है “मेडिकल हेल्प ऑन काॅल। जहां एक फ़ोन पर विशेषज्ञ चिकित्सक दूर करेंगे आपकी स्वास्थ्य समस्याएं और ले सकेंगे परामर्श। “मेडिकल ऑन काॅल” कल से शुरू की जा रही है।
“कोरोना” वायरस के चलते लागू किए गए लाॅकडाउन में शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और वें घर से बाहर ना निकलें इसके लिए कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग और निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा “मेडिकल हेल्प ऑन काॅल” की शुरूआत की जा रही है,इस डेस्क में शहरवासी अपनी सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से शुरु किए जा रहे इस हेल्प डेस्क में एक काॅल पर आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान मिल सकेगा।इस मेडिकल डेस्क में 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक हर दिन शहर के जाने माने विशेषज्ञ डाक्टरों की अलग-अलग टीम फोन के ज़रिए स्वास्थ्य सलाह देगी और समस्या का समाधान बताएगी। आमजन अपनी स्वास्थ्य से संबधित समस्या या सलाह के लिए फोन नं .07752222900,07752409740 पर सुबह 12 से दोपहर 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
हर दिन अलग-अलग डाक्टरों की टीम रहेगी
12 अप्रेल से शुरू किए जा रहे मेडिकल हेल्प डेस्क में हर दिन अलग अलग शहर के जाने माने विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम फ़ोन के ज़रिए आमजन की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए सलाह देंगे। इसके लिए दो नंबर जारी किए गए है 07752222900,07752409740 इन नंबरों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक काॅल किया जा सकता है।
परामर्श देने यें डाॅक्टर्स उपस्थित रहेंगे
12 अप्रैल 2020 -डाॅ.विकास शर्मा(एमएस सर्जन)
डाॅ.हेमंत चटर्जी(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
13 अप्रैल 2020 डाॅ. अनुराग कुमार( एमएस सर्जन)
डाॅ.प्रदीप वर्मा (एमडी मेडिसीन)
14 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश वर्मा (एमडी मेडिसीन)
डाॅ.आर.के. गुप्ता( एमएस सर्जन)
15 अप्रैल 2020 डाॅ. विनोद तिवारी(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
डाॅ.माया दुबे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
16 अप्रैल 2020 डाॅ. निताशा सोनी(एमडी मेडिसीन)
डाॅ.बी. दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
17 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश देवरस (एमडी मेडिसीन)
डाॅ.कमलेश मौर्य( एमएस सर्जन)
18 अप्रैल 2020 डाॅ राकेश सहगल (एमडी मेडिसीन)
डाॅ.संजीव खंडूजा(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
19 अप्रैल 2020 डाॅ.अविजित रायजादा (एमडी मेडिसीन)
डाॅ.श्रीकांत गिरी (शिशु रोग विशेषज्ञ)
20 अप्रैल 2020 डाॅ.हरेंद्र शुक्ला(एमडी मेडिसीन)
डाॅ.ब्रजेश पटेल ( एमएस सर्जन)
21 अप्रैल 2020 डाॅ.रजनीश पाण्डेय (एमडी मेडिसीन)
डाॅ.राजीव भांजा (एमडी मेडिसीन)
22 अप्रैल 2020 डाॅ. रूपेश अग्रवालडाॅ. (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डाॅ.उषा शेंडे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
23 अप्रैल 2020 डाॅ उत्कर्ष देशमुख (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
डाॅ.सिद्धार्थ वर्मा ( एमएस सर्जन)
24 अप्रैल 2020 डाॅ. संजीव खंडूजा (अस्थिरोग विशेषज्ञ)
डाॅ.दीपक टंडन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
25 अप्रैल 2020 डाॅ रामकृष्ण कश्यप (एमडी मेडिसीन)
डाॅ विकास शर्मा ( एमएस सर्जन)