भोपाल। राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तनखा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
तनखा ने पत्र में कहा कि भारत और दुनिया को बेहद अफसोस के साथ COVID-19 से जूझना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के 7.5 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं. 23 मार्च को भोपाल में लॉकडाउन के बीच एक मुख्यमंत्री ने बिना मंत्रिमंडल के शपथ ली. संविधान के अनुच्छेद 163 में कहा गया है कि “मुख्यमंत्री को अपने कार्यों के अभ्यास में राज्यपाल की सहायता और सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपरिषद होगी.”
आज मप्र में स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं है. तन्खा ने राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्व में नियमित रूप से फ्लोर टेस्ट के लिए पूर्व सीएम को डीओ भेजते थे. यदि मप्र में मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद बनाने में सक्षम नहीं हैं, तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए.