रायपुर। कोरोना महामारी के चलते स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को बंद कर दिए गए हैं. साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जैसे स्थिति है. प्रदेश छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल http://cgschool.in के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. इस शिक्षा पोर्टल में रविवार सुबह 9 बजे तक 1 लाख 86 हजार 713 विद्यार्थी और 85 हजार 378 शिक्षक पंजीयन कर चुके हैं. इसके पेज पर 33 लाख 90 हजार 835 व्यूज पूरे हो चुके हैं. अभी यह आकड़ा आगे बढ़ चुका होगा.
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने जानकारी साझा करते हुए शिक्षकों के आगे नतमस्तक हो गए. उन्होंने कहा कि शिक्षक बढ़-चढ़कर इस पोर्टल में शैक्षणिक सामग्री लगातार अपलोड कर रहे हैं और ऑन लाइन क्लास ले रहे हैं. अभी तक पोर्टल में 1291 शैक्षणिक वीडियो, 948 फोटो, 261 अन्य पठन सामग्री और 33 आडियो अपलोड हो चुके हैं. सामग्री अपलोड का यह क्रम लगातार जारी है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि शिक्षकों की लगन और मेहनत से यह पोर्टल लगातार बेहतर होता जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमने उच्च शिक्षा विभाग के अनुरोध पर इस पोर्टल पर उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिये भी काम करना प्रारंभ कर दिया है. इसी प्रकार हम इसी पोर्टल पर शिक्षक प्रशिक्षण की कक्षाएं भी शीघ्र प्रारंभ करेंगे. शुक्ला ने बच्चों के हित में किए जा रहे कार्य को लेकर बधाई भी दी.