दिल्ली। भारत सरकार ने अमेरिका के साथ किया गया वादा निभाते हुए कोरोना के लिए जरुरी मानी जा रही दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पहली खेप अमेरिका पहुंचा दी।

दरअसल, इस दवा को अमेरिका में कोविड-19 के उपचार के लिए जरूरी दवा के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका समेत कई देशों की मदद करने के लिए भारत ने कुछ दिन पहले ही मलेरिया-रोधी इस दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध मानवीय आधार पर हटा दिया था। इस दवा को अमेरिका को देने का अनुरोध अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी से किया था। जिसके बाद भारत सरकार ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 35.82 लाख गोलियों के निर्यात को मंजूरी दी थी।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर बताया कि ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे सहयोगियों को हमारा पूरा सहयोग है। भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप आज नेवार्क हवाई अड्डे पर पहुंचा दी है। इसकी जानकारी होते ही अमेरिकी लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत का शुक्रिया अदा करते हुए भारत की तारीफों के पुल बांधे। अमेरिकी लोगों ने कहा कि भारत की इस महान मानवीय मदद को अमेरिका कभी नहींं भूलेगा।