रायपुर- शनिवार देर रात सात नए केस सामने आने के बाद आज कोरोना के पांच नए पाॅजिटिव केस मिले हैं. कोरोना के लिए छत्तीसगढ़ में हाॅटस्पाट बन चुके कटघोरा में 5 नए संक्रमित मरीज मिले है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव केसेज की संख्या 30 पहुंच गई है, हालांकि इनमें से 10 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस वक्त राज्य में 20 एक्टिव केस हैं.

बताया जा रहा है कि कटघोरा में सामने आए नए केस में सभी पाॅजिटिव पाए गए लोग एक ही मोहल्ले के हैं और तबलीगी जमात से जुड़े हैं. सभी को क्वारंटाइन पर रखा गया था.

छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा मामले कटघोरा से सामने आए हैं. वहां कोरोना पाॅजिटिव केस का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है, वहीं रायपुर में 5, कोरबा में 2, भिलाई में 1 और राजनांदगांव से 1 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और कोरबा के मरीजों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हाॅस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.