शिवा यादव, सुकमा. बस्तर, सुकमा और ओड़िशा पुलिस ने तुलसी डोंगरी में संयुक्त रूप से ऑपरेशन लॉन्च किस गया था. जहां दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सली कैम्प मिला, जहां से डीआरजी के जवानों को आता देख नक्सली भाग निकले. मगर कैम्प से नक्सलियों की भारी मात्रा में राशन सामग्री बरामद किया गया. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि करीब 30 से 35 नक्सलियों की खाद्य व दैनिक उपयोग की सामाग्री व विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया.

गस्त के दौरान नक्सली कैम्प के समीप ही आइईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक जवान को हल्की चोट लगी. पोयामी सोमा जो कि पूरी रात पहाड़ी में बिताने के बाद सुबह पुसपाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर जगदलपुर रेफर कर जरूरी जांच करवाई गई, जहां डॉक्टर ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया.