रायपुर। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच तीसरी बार दिल्ली से रायपुर विमान के जरिए जरूरी मेडिकल सप्लाई की गई है. इस सामग्री को रायपुर एम्स में भेजा जाएगा, जहां पूरे प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के लिए दिल्ली से सोमवार को सुबह 10 बजे उड़ान भरकर एलायंस एयर का कार्गो विमान 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. स्पेशल विमान के जरिए आईसीएमआर से एम्स के लिए टेस्ट किट, मास्क समेत अन्य मेडिकल सामान व दवाई पहुंचाई गई है. जरूरी सामानों की आपूर्ति के बाद दोपहर एक बजे भुवनेश्वर, ओडिशा के लिए उड़ गया. ओडिशा में भी जरूरी मेडिकल सामानों की आपूर्ति करने के बाद विमान शाम को दिल्ली लौट जाएगा.

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि दिल्ली से आईसीएमआर से स्पेशल विमान से आज पहुंच है. चार बड़े कार्टून हैं, जिनका वजन 50 किलो है, बाक्स में मेडिसीन, मास्क, मेडिकल सामान है, फिलहाल ये सभी बाक्स को हेल्थ विभाग सौप दिया गया है, स्पेशल विमान के आने जाने पर पूरे स्टाफ को पूरी एहतियात बरतते हुए बुलाया जाता है.