आशुतोष तिवारी जगदलपुर। कोरोना संदिग्ध एक मरीज की सोमवार को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज फकीर भाई तंबोली ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी युवक को बीते दिनों कोरोना वायरस के लक्षणों के चलते डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त युवक पहले तेलांगाना राज्य के भद्राचलम में काम करता था. तबियत खराब होने की वजह से युवक को ठेकेदार ने उसे वापस उसके गृहग्राम भेज दिया था.
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि युवक पहले से ही टीबी की बीमारी से संक्रमित था. कोरोना और टीबी बीमारी के एक समान लक्षण होने की वजह से युवक को ऐतिहात के तौर पर दंतेवाड़ा से यहां मेकॉज में भर्ती कराया गया था. जिसका इलाज के दौरान आज मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृत युवक की मौत कोरोना से हुई है या फिर टीबी से इसकी पुष्टि करने के लिए मृतक के शरीर से सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.
उधर युवक की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मृतक के परिवार को होम आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया है.