वाशिंगटन| ट्रंप सरकार ने भारतीय मूल के अमरीकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को बाहर कर दिया है. इससे पहले भारतवंशी प्रीत भरारा को ट्रंप ने पद से हटाया था. अब ट्रंप ने विवेक को बाहर का रास्ता दिखाया है.
42 साल के विवेक हैलगेर मूर्ति को ओबामा सरकार ने 19 वां अमरीकी सर्जन-जनरल चुना था. वे पहले भारतीय थे, जिन्हें इस पद पर काम करने का अवसर मिला था. इससे पहले नवंबर 2013 में विवेक को जनता के स्वास्थ्य से जुड़े शीर्ष प्रशासनिक पद पर मनोनित किया था. 15 दिसंबर 2014 को उन्हें अमरीका का सर्जन-जनरल चुना गया था. विवेक मूर्ति ने येल स्कूल ऑफ मेडिसीन से एमडी और येल से ही एमबीए भी किया है.
मूर्ति ने फेसबुक पर कहा है – ”भारत के एक गरीब किसान के पोते को राष्ट्रपति द्वारा पूरे देश की स्वास्थ्य की जिम्मेवारी सौंपा जाना अभिभूत करने अवसर था. मैं अपने देश का आभारी हूं. अमरीका ने कोई 40 साल पहले मेरे प्रवासी परिवार का स्वागत किया और मुझे सेवा का मौका दिया, यह मेरे लिये गौरव का विषय है.”