सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ. रमन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले डॉ. अंबेडकर को आज पूरा देश याद कर रहा है.
डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के अंदर दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलाई जा सकती. डॉ. भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे व्यक्ति थे, जो कांग्रेस के नहीं थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू के सरकार में दो व्यक्ति ऐसे थे, जिनका अद्भुत व्यक्तित्व था. उन्होंने कांग्रेस को इन मुद्दों में छोड़ दिया कि देश का विभाजन करने वाली ताकतें कांग्रेस में सक्रिय हो रही हैं. इन दोनों को कांग्रेस से अलग किया गया. देश के करोड़ों लोग उनके साथ हैं, उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हैं.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने अपने रायपुर स्थित निवास पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कोरोना के चलते पूरा देश लॉकडाउन किया गया है.जिसके चलते भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को अपने घर पर रहकर डॉ अंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने हेतु निर्देश दिया गया है.
भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनका स्मरण किया. बाबा साहेब के तैलचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने अपने निवास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की.
सांसद सुनील सोनी ने भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129वी जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. बाबा साहब सभी को शक्ति दे. आपको नमन करता हूँ. जय भीम.